डेविड के घर के बाहर पैरी को एक साईकिल खड़ी मिली उसने साइकिल उठाई और तेजी से चल दिया। तभी साईकिल का मालिक दूसरे मकान से बाहर निकला और चिल्लाने लगा ,‘चोर चोर वापस लौटे मेरी साईकिल देा।’
कुछ लड़के भी चिल्लाते हुए उसके पीछे दौड़े । पैरी शीघ्र ही शहर के दूसरे छोर पर दूसरे कैशियर योना के यहाँ पहुँचा। उसने दरवाजा खटाखटाया लेकिन योना ने दरवाजा नही खोला । दोबारा खटखटाने पर योना आँखें मलता हुआ आया। दरवाजे खुलने पर नींद की खुमारी में मुस्काराया और बोला क्या बात है जरा धीरे बोलो बच्चे सो रहे है।
पैरी के लिये तो यह अच्छा था। वह योना के पीछे पीछे उसके अध्ययन कक्ष में गया और उसे उसी प्रकार बताया कि प्रसीडेंट ने बैंक से नकदी हटाने में मदद करने के लिये बुलाया है ताकि सरकारी आदेशों के लागू होने से पहले ही काम कर लिया जाय। प्र्रेसीडेन्ट चाहते हैं कि यह काम जल्दी से जल्दी हो। यह कहकर पहले कैशियर से प्राप्त हुई चाबियाँ दिखाईं और कहा डेविड से चाबियाँ लेकर आ रहा है। अब जल्दी से तुम भी बाकी चाबियाँ दे दो जिससे शीघ्र ही काम खत्म कर सकूँ।
योना ने बिना किसी झिझक के पैरी को चाबियाँ दे दी और कहा ,‘वापस मत लाना मैं सुबह बैंक में ले लूँगा।’ पैरी ने उसे सोते से जगाने के लिये माफी माँगते हुए धन्यवाद दिया और बाहर आ गया।
पैरी जैसा चाह रहा था हो रहा था पैरी ने बैंक से दो सौ गज दूर साईकिल एक पेड़ के सहारे खड़ी की। फिर वह तेजी से बैंक के दरवाजे की ओर लपका जहाँ बैंक का चौकीदार सोलोमा बैठा थ। सोलोमा ने उसका स्वागत किया और पूछा कि उसकी छुट्टी कैसे बीती?
पैरी ने बड़ी आत्मीयता से उससे बातें की और कहा कि वह किसी से भी उसके विषय में कोई चर्चा न करे। चौकीदार को भी वही कहानी सुनाते हुए बताया कि प्रैसीडेन्ट चाहते है कि चुपचाप बैंक से रकम हटा दी जाय यह सरकारी आदेश है। उसने उसने तिजोरियों और रोकड़ रखे जाने वाली बक्से की चाबियाँ उसे दिखला दीं, और फिर चौकीदार के साथ बैंक गया। सेालोमा ने नकदी ले जाने वाले थैले उठाये। और इक्ठ्ठे किये पैरी ने बक्से खोले।
पहले कैश बॉक्स की रकम तीन थैलों मे भरी गई और बाकी को भरने में दो थैले और लगे। पैरी ने सोलोमा को टैक्सी लाने भेज दिया। टैक्सी आने पर सोलोमा के साथ कैश टैक्सी में पहूँचाया चौकीदार ने पैरी को सलाम किया और कहा वह किसी से कुछ नही कहेगा। पैरी ने चौकीदार को सहायता के लिये मुस्कराकर धन्यवाद किया।
दस मिनट बाद दो पुलिस वाले बैंक पहुँचे उनके पास वह साईकिल भी थी जिसे पैरी ने सड़क पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया था उसकी चोरी की रिपोर्ट उनके पास थी।
पुलिस वालों ने चौकीदार से साईकिल के विषय में जानना चाहा। चौकीदार ने अपनी असमथर््ता प्रकट की।‘ क्या किसी को साईकिल खड़ी करते या चलाते देखा ’तो चौकीदार ने जोर देकर कहा कि उसे कोई भी ऐसा आदमी नही दिखाई दिया । चौकीदार की बातों से पुलिस को संतोष नही हुआ। अभी बैंक डकैती के विषय में कुछ भी खुलासा नही हुआ था उन्हें लगा कि चौकीदार कुछ कहना भी चाहता है पर छिपा रहा है। एक पुलिस वाले ने पूछा कि क्या उस समय वह किसी से बात कर रहा था और पिछले घंटे में क्या करता रहा ? सोलोमा ने अन्य बातों के आलावा यह बताया कि प्रैसीडेन्ट के घर गया है। हाँ सेालोमा छिपा गया कि वह वहाँ क्या करता रहा?
पुलिस ने मि॰ फ्यूचेवांगार से टेलीफोन से सम्पर्क स्थापित किया और जो कुछ उसमें बाते हुई उससे स्पष्ट हुआ कि उन्होंने साईकिल की चोरी के बजाय कोई बहुत महत्वपूर्ण बात खोज डाली है। फिर सोलोमा से पूछताछ करने लगे। चौकीदार ने सब बातें दोहराई पर पैरी बैंक में क्या करता रहा यह छिपा गया।
तब तक फ्यूचेबंगार भी बैंक आ गये थे तब इस डकैती का भेद खुला। पैरी एक लाख 25 हजार इजरायली पौण्ड नगद तथा विदेशी मुद्रा और सिव्यूरिटीज के रूप में 25 हजार डालर लेकर फरार हो गया था।
मि॰ फ्यूचेवांगार स्तब्ध रह गये ।तुरंत पैरी की खोज शुरू हुई। इजरायइल के अपराधों के इतिहास मै तब तक का सबसे बड़ा मामला था। पुलिस के जगह जगह खोजी दल के सदस्य 5 भारी बोरे के साथ व्यक्ति की खोज मैं लग गये।
No comments:
Post a Comment