Tuesday 30 August 2022

chitthi

 


मां 

एक समय आता है जब कोई हमें टोकता है रोकता है तो हमें बुरा लगता है। हम अपने केा इतना बड़ा और समझदार समझने लगते हैं कि हमें किसी का भी कुछ हमारे लिये करना एहसान लगता है। लेकिन वह एहसान  सा समझी जाने वाली भाषा कितनी प्यारी हो जाती है तब वो नहीं रहती ।

लक्ष्मी

हर कोई चाहता है उसके पास अपार दौलत हो समृद्धि हो। इसके लिये सारे प्रयत्न करता है। यहां तक कि टोने टोटके भी । कितनी ही पूजा धन की प्राप्ति के लिये लक्ष्मी जी की की जाती हैं। लेकिन कभी विष्णुजी की व्यथा भी समझी है ?

चिट्ठी

एक लड़की घर छोड़ देती है तब वह अपने पीछे न जाने कितनी निषानियां छोड़ जाती है जिन्हें पीछे से विदा करने वाले सहेजते रहते हैं। अब चिट्ठियां नहीं लिखी जाती बातें फोन पर हो जाती हे लेकिन पहले लिखी चिट्ठियां कागज के नीचे आलमारी के अखबार के नीचे सा पुस्तक में मिल जाती हैं तब जीवन लौट आता है विषेष जब मां की चिट्ठी मिलती है ।


Friday 26 August 2022

bheed

 आप भीड़ में जा रहे हैं या भाड़ में आपकी मनःस्थिति पर निर्भर करता है

आपकी ईमानदारी डिगती है कपड़े मंहगे हो जाते हैं, आप खुद सस्ते हो जाते हैं ।
भाग रहा है हर आदमी उधर ही जिधर भीड़ है फिर कहता है उफ किस कदर भीड़ है ।

Wednesday 17 August 2022

Lottery

 लाटरी

रोमन सम्राट आगस्टस व नीरो ने निर्माण कार्य के खर्च के लिये लाटरी आरम्भ की। इंगलैंड की रानी ऐलिजाबेथ प्रथम ने लाटरी पर पुरस्कार की अनुमति दी थी। हमारे भारत में केरल के साम्यवादी मंत्रिमंडल ने लाटरी षुरू करके खूब पैसा कमाया है इसके पूर्व रूस की साम्यवादी सरकार ने दूसरे महायुद्ध का खर्च निकालने  के लिये लाटरी चलायी और एक लाख रूबल पुरस्कार की घोषणा की। भारत में ब्रिटिष राज्य में ही लाटरी का पा्ररम्भ हो चुका था। 1789 में पीटर मैसे कैसीन नामक व्यापारी ने स्टाॅक एक्सचेंज की इमारत बनवाने के लिये लाटरी की योजना सोची। उस समय स्टार पागोडा वाला 3.50 रु॰ कीमत का सिक्का चलता था। ऐसे एक लाख पगोडा के इनाम की घोषणा की गई जिसमें पहला इनाम पांच हजार पागोडा का था,फिर ढाई ढाई हजार के दो, एक हजार के पांच, पांच सौ के दस,,ढाई सौ के बीस ,एक सौ के पचास और पचास के  सौ था बीस पागोडा के 3212 यानि कुल 3400 पुरस्कार रखे गये थे। इसके अलावा पहला टिकिट लेने वाले को 500 और आखिरी टिकिट खरीदने वाले के लिये 360 पगोडा का पुरस्ैकार रखा गया था ।


Sunday 7 August 2022

cheen to liya

 

·       Nhu rks fy;k

 

Xkys dh tathjsa rks yqVsjksa us Nhu yh

iSjksa dh tathjsa u dksbZ dkV ldk

xqykc rks rksM+us dks c<+ vk;s gkFk

dkWaVksa dks u dksbZ gVk  ldkA

gksBksa dh eqLdku Nhuus vk;s fj’rs

vkWa[kksa ls fxjs vkWalw dksbZ u chu ldk

ejus ds ckn jksus rks cgqr vk;s

ejus ls igys u dksbZ gky iwN ldkA

fxjrh Nr ds uhps ls gV dj lc pys x;s

Mwcrh lkalksa dks dksbZ u  cpk ldk

ihf<;ksa dh ;knsa Fkh vkys rk[ks esa

mu fu’kkfu;ksa dsk dksbZ u ltk ldk