Tuesday, 24 December 2024

purane panne

 श्रीमती सीता देवी अम्बाला

मैं आपके प्रस्ताव का समर्थन करता हूँ। कम से कम पंजाब में तो स्त्रियांे  को धारा सभा में सारी सीटें मिलनी चाहिये। पिछले चार बषों में काँग्रेसी महापुरुषों ने जो पंजाब का हाल किया है,उससे तौबा ही भली ।आप अपनी बहनों और सहेलियों सहित शौक से चारा सभा में आइये।

लोहे और सीमेंण्ट के बजाय कहीं पाउडर और लिपिस्टिकों की ब्लैक मार्केट शुरू न हो जाय,इसका ध्यान रखियेगा 


No comments:

Post a Comment