Monday 14 August 2017

भूख का जिम्मेदार कौन

दिव्यांग माँ बेटे ने आत्महत्या  भूख से करली सीधे इसकेलिए भी सरकार दोषी कि योगी उसके घर क्यों नहीं देख कर ए कि वह भूख से मर रहा है जानना चाहूंगी माँ दिव्यांग थी  क्या बीटा भी दिव्यांग था  अगर थे तो दिव्यांग योजना मैं क्यों नहीं नाम लिखवाया वैसे मुझे मालूम है अगर योजना मैं नाम लिखा भी लेते तो बिना पहुँच  या बिना पैसे दिए वो  दिव्यांग योजना का लाभ नहीं उठा सकता था हमारे यहाँ  अफसर  बिना खये तो रह नहीं सकते चाहे बदन पर चीथड़े होंगे उससे भी कहेंगे जा चीथड़े को बेच दे पर तेरे को सांस भी तब ही लेने दूंगा  जब म्रत्यु सर्टिफिकेट देने मैं भी पैसे मांग लेते हैं उनकी आत्मा को क्या कहेंगे
वैसे लोग शराब पी लेंगे पर घर मैं दाना नहीं लायेंगे बैठे बैठे खाने को मिल जाये पत्ता न हिलाना पड़े यह कोशिश रहती है अगर काम करना चाहता  है तो जरूर मिलता है मैं बहुत से लोगो से मिलाती हूँ काम करने वालों की बहुत समस्या है काम नहीं करना चाहते  एक क्या कोई पडोसी रिश्तेदार कोई नहीं था फिर आजकल लंगर भंडारे इतने होने लगे हैं की भूख से मरना तब संभव है जब घर से भी निकलने न\मैं लाचार हों हर दिन तो किसी न किसी देवता के नाम है और भगवान् को मनाने की श्रद्धा बढती जा रही है
अब हर व्यक्ति यह चाहता हाउ बैठे बैठे बिना काम किये सर्कार आकर मुंह मैं खाना दाल जाहे की हम आभारी हैं की आप हमारे देश को आबाद किये हुए आओ दुनिया मैं आये यह हमारी जिम्मेदारी है
अनाथालय वृधाश्रम आदि की बाढ़ भी आई है सवाल है क्या ब्रधाश्रम होने चाहिए  

1 comment:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (16-08-2017) को "कैसी आज़ादी पाई" (चर्चा अंक 2698) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    स्वतन्त्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete