Wednesday, 23 October 2024

school main hangama satya katha

 सत्यकथा

स्कूल में हंगामा

16 मई 1983 न्यूयार्क के ब्रैन्टबुड स्कूल में साढ़े बारह का समय था और सातवां घन्टा चल रहा था। स्कूल के 950 लड़के कक्षाओं मंे थे और प्रधानाध्यापक स्टीफन हॉलेन्ड अपने ऑफिस में हॉल के दूसरी तरफ सहायक प्रधानाध्यापक फ्रेंक अपनी फाइलों मं उलझे थे।

मुख्य द्वार के समीप ही ऊपर से आते आठवी कक्षा के एक छात्र ने चमड़े की जैकेट ऊँचे गम बूट पहने, हाथ में राइफल लिये आते सुर्ख आंखों वाले लड़के की ओर आश्चर्य से देखा।

प्रथम मंजिल के अन्य छात्र स्मिथ ने उस लड़के को पहचाना। यह 24 वर्षीय छात्र राबर्ट विक्स था, जिसे अभी दो हफ्ते पहले अन्य छात्र से झगड़ा करने के कारण दूसरे स्कूल में भेज दिया गया था। स्मिथ बोला अरे विक्स! ये कैसे कपड़े पहने है?

विक्स ने उसकी बातों का कोई जबाव नहीं दिया। उसने 214 नं॰ के कमरे में झांका और एक फायर झोंक दिया। गोली छत से टकराई फिर वह 205 नं॰ के कमरे में गया और जोर से गरजा लुइस बरगोस! कहाँ है? 

लेकिन अरगोस कहीं दिखाई नहीं दिया और वह 201 नं॰ की कक्षा में चला आया। वहाँ डेल बीनी पढ़ा रही थीं उन्होंने फौरन इन्टरकॉम उठाया और ऑफिस में कहा बॉब विक्स बन्दूक लेकर घुस आया है।

विक्स ने उपस्थित बीस छात्रों केा अपनी बंदूक की परिधि में लिया और उन्हें झुकने के यिे कहा। पन्द्रह वर्षीय बरगोस डर से ठंडा पड़ गया। उसने कक्षा की खिड़की खोल कर सरक जाने की सोची पर उस पर ताला पड़ा था। 

गोली मुझ पर चलाओं बच्चों पर नहीं? डेल ने काँपती आवाज में कहा! लेकिन विक्स ने उसे बाहर धक्का दे दिया। उसी समय हॉलेन्ड और फ्रेंक कारनेस पहुँचे। हॉलेन्ड ने दरवाजे के शीशे से झांका। लड़के डेस्को के नीचे झुक रहे थे। उन्हेांने अंदर घुसना चाहा लेकिन विक्स गरज कर बोला, रूक जाओ! नहीं तो तुम सबको मार डालूँगा।

हॉलेन्ड न ेएक कदम बढ़ाया ही था कि विक्स ने फायर कर दिया। शीशे टूटकर हॉलेन्ड ेक चेहरे से टकराये उन्हें तुरंत डाक्टरी सहायता के लिये भेज दिया गया। फ्रेंक कारनेस ने कारीडोर मं एकत्र हुए अन्य लड़कों को एक एक कर वहाँ से जाने के लिये कहा,

201 नं॰ कक्षा में बरगोस अपने मित्र के पीछे छिपने की असफल कोशिश कर रहा था उसके ऊपर झुका तुमने मेरी जिंदगी तबाह कर दी। विक्स ने एक निगाह राइफल की नली पर डाली और ट्रिगर दबा दिया। गोली डेस्क से टकराई। कक्षा में चीख चिल्लाहट मच गई। विक्स ने दो गोलियाँ फिर चलाई। एक गोली बरगोस के हाथ में लगी और दूसरी पेट में। विक्स ने जेकब को अपना पर्स दिया और कहा, यह पुलिस को दे देना, यह भी बता देना मैं यहाँ से जीवित नहीं जाऊँगा।

मेकार्डों ने अपने मित्र बरगोस की तरफ देखा। उसकी बांह से रक्त बह रहा था, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूँ। बरगोस फुसफुसाया, मुझे यहाँ से ले चलो।

बिना सोचे मेकार्डों उठा बरगोस की बांह अपने गले में डाल उसे सहारा देते चल दिया।

मैकार्डो विक्स गरजा।

मैकार्डो और विक्स की आंखे टकराई विक्स ने आंखे झुकाली और मैकार्डो क्लास से बाहर चल दिया और साथ में बरगोस भी।

कखा से बाहर कला अध्यापक ने कारनेस से कहा, एक साथ टूट कर उसे पकड़ ले।

नहीं, कारनेस बोले, बच्चों को नुकसान पहुँच सकता है। वह दरवाजे पर आकर बोले, मि॰ विक्स मैं कारनेस अंदर आ सकता हूँ।

अगर आये तो मैं तुम्हें मार दूँगा।। विक्स ने कहा।

कारनेस दोनों हाथ ऊपर उठाये अंदर दाखिल हुए।

नहीं गोली नही चलाना मैं तुमसे बात करना चाहता हूँ।

बैठ जाओ विक्स ने आज्ञा दी। लेकिन कारनेस कक्षा में पीछे चले गये और कोई तो घायल नही हुआ? 

लड़को ने कहा कि वे सब ठीक है।

सब फर्श पर दीवार के सहारे लेट जाओ कारनेस ने उन्हें डेस्क से ढंक दिया।

इन बच्चों को जाने दो फिर हम तुम बात करेंगे। कारनेस ने कहा।

नहीं कोई नहीं जा सकता।

तुम चाहते क्या हो?

मुझे मेरा वकीन और डॉक्टर चाहिये उन दिनों विक्स मनोचिकित्सिक से इलाज करवा रहा था। ठीक है, मै। बुलाता हूँ। कारनेस ने कहा, लेकिन कृपया किसी को घायल मत करना।

कारनेस बाहर आये। उसी समय पुलिस भी आ गयी। विक्स के पर्स में उसके वकील और डॉक्टर का पता मिल गया।

हम वकील और डॉक्टर बुला रहे है। कारनेस हाथ उठाये फिर अंदर आये।

मुझे रेडियों चाहिये। विक्स ने कहा।

नहीं। जब तक तुम बच्चों को नहीं छोड़ोंगे मैं तुम्हें कोई चीज नहीं दूँगा।

ठीक है, विक्स ने कहा, मै। एक दो बच्चे छोड़ दूँगा। 

कारनेस ने रेडियों मंगवाया। वह चालू नहीं हुआ।

तुमने रेडियों ेक बदले बच्चे छोड़ने के लिये कहा था।

विक्स ने दो बच्चे जाने दिये। कारनेस ने दूसरा रेडियों मंगवाया। दो छात्र और बाहर बुला लिये गये।

तुम्हें कुछ खाने के लिये तो नहीं चाहिये? बॉब कारनेस ने पूछा

वे उसमें जहर मिला देगें, मुझे वेवकूफ समझते है आप?

कोई सॉफ्टड्रिंक?

अच्छा कोकाकोला मंगा दीजिये। साथ ही उसने मान्डा को छोड़ दिया।

कोला लेकर लौटे कारनेस ने बताया कि बरगोस की हॉलत गंभीर है हॉलेन्ड ठीक है।

अच्छा किसी को जाने दो

विक्स ने सॉरा थामस की ओर इशारा किया जो अपनी तबियत खराब होने की कह रही थी। मॉरिया सिसक रही थी, विक्स ने उसे भी जाने दिया।

पुलिस ने दो आज्ञाएँ जारी की । एक तो पूरा स्कूल खाली कर दिया जाये और दूसरी 201 न॰ के कमरे की ओर कोई न जाये।

चार पुलिस अधिकारी कमरे के बाहर आ गये। तभी विक्स ने झांका। उसने उन्हें बंदूक का निशाना बना लिया

मैंने कहाँ था यहाँ ऊपर पुलिस नहीं आयेगी।

वह चिल्लाया। 

कारनेस तेजी से बंदूक की नाल के सामने आ गया नहीं किसी को नुकसान मत पहुँचाओं बॉब।

इन्हें यहाँ से हटाओं नहीं तो तैं बच्चों को मारना शुरू कर दूँगा।

सब यहाँ से जाइये। कारनेस ने कहा, चारों पुलिस अधिकारी वहाँ से हट गये।

तुम इन मासूम बच्चों को मारोंगे? कारनेस ने उसे प्यार से समझाना चाहा।

दुनियाँ के लिये मेरा संदेश मेेर पर्स में है। कुछ देर चुप रहने के बाद विक्स बोला।

विक्स का पर्स कहाँ है? कारनेस ने बाहर आकर पूछा, एक अफसर ने उसे वह लाकर दिया। 

कक्षा में एंजिलो बुरी तरह खांस रहा था। उसे जाने दिया। कारनेस ने कहा, विक्स बच्चों को जाने दो। तुम समझदार हो समझने की कोशिश करो।

सब मेरे पीछे पड़े है। विक्स गरजा।

नहीं! सब तुम्हें प्यार करते हैं तुम्हारे घरवाले भी तुम्हें प्यार करते हैं।

नहीं अब बहत देर हो चुकी है, विक्स ने कहा मैं जो कुछ कर चुका हूँ अब सब समाप्त हो गया।

नहीं अभी भी बहुत वक्त है। मुझे राइफल दो मैं तुम्हारे साथ हूँ।

लेकिन विक्स ने लपक कर राइफल की नली कारनेस के सिर पर लगा दी। और ट्रिगर दबाने लगा। कारनेस ने सोचा कि अब अंतिम समय आ गया है। लेकिन विक्स ने राइफल हटायी और बोला, मैं चाहता हूँ आप यहाँ से चले जाय। 

जब कारनेस बाहर आये कारनेस तीन बज चुके थे। सांचा को भी विक्स ने जाने दिया। कारनेस ने स्कूल फुटबॉल टीम के कैप्टन लॉपेज को उसे देखते रहने के लिये कहा गुथमगुथा विक्स और बरगोस को उस दिन लॉपेज ने ही अलग किया था।

कारनेस फिर अंदर आने लगे तो पुलिस अधिकारी ने उन्हें रोका, मेरा ख्याल है मैं कुछ बच्चे और छुड़ा लाऊँगा। कारनेस ने कहा।

नहीं! आप बहुत कर चुके रिचर्ड डोरमन ने कहा, हम उससे समझाने की बात करते है।

उन्होंने विक्स से इंटरकॉम पर बात करनी प्रारम्भ की। बीस किलो मीटर दूर स्थित एक रेडियों स्टेशन को उन अधिकारियों का फोन मिला जिसमें विक्स ने कहा कि उसका दुनिया  के लिये संदेश पढ़ा जाये। अधिकारियों ने रेडियों स्टेशन वालों से प्रार्थना की कि इस घटना का जिक्र प्रसारित न किया जाये।

बॉब का दुनियाँ को संदेश था। मै। चिल्लाया लेकिन किसी ने सुना नही। अब मैं तुम पर चिल्लाता हूँ तुम सब सूअर हो। मुझे ही धिक्कारा गया जब कि मैं सही था। मेरे पास चरित्र है तुम्हारे पास शक्त् िहै जीत शक्ति की होती है। मैं सड़क लाशों से पाट दूँगा। अलविदा विक्स!

विक्स ने रेडियो पर कुछ गानों की फरमाइश की। हर गाने की फरमाइश के साथ वह एक पकड़ छोड़ देता था दस बजे तक केवल विक्स और लॉपेज रह गये विक्स ने अब जिस गाने की फरमाइश की उसका अर्थ था तुम वह हो जिसे कोई हरा नहीं सकता। यह तुम जानते हो। सबसे अच्छा निशाना साधो हटा लो। जब गाना समाप्त हुआ विक्स उठा। अपनी जैकेट लॉपेज को दी और कमरे में फर्श पर बैठ गया। लॉपेज ने विक्स की ओर मुझकर देखा उसे राइफल की उठी नाल और एक शोला दिखाई दिया।

विक्स ने स्वयं को गोली मार ली थी।

डॉ॰ शशि गोयल


No comments:

Post a Comment