गैस का राशन शुरू हुआ आम आदमी के लिए .छ सिलेंडर एक साल मैं और नेताओं के लिए क्या यह जारी किया जायेगा .सब्सिडी का सबसे ज्यादा लाभ नेता उठा रहे हैं .पूरे देश की जेब से निकल कर सब्सिडी नेताओं के ऊपर खर्च हो जाती है नेता इतना खाना खाते हैं दो दिन मैं एक सिलेंडर खर्च करते हैं . उन्हें एक बार सोचना चाहिए भूखे नंगे देश मैं जनता के लिए दो रोटी तो छोड़े सत्ताईस रुपये की कमाई मैं कैसे अपने परिवार को पाले जो एक दिन मैं हजारों का खाकर डकार भी नहीं लेते हैं . पहले हजार रुपये की रिशवत लेने मैं आत्मा हिल जाती थी अब हजारों करोड़ हजम करके एक बाल भी नहीं हिलता .नेता बनते ही टूटे फूटे घर किले बन जाते हैं रुपये का
Monday, 25 February 2013
Sunday, 3 February 2013
हम कभी कभी अपने को कितना कमतर समझने लगते हैं की एक हीन भावना सी भर जाती है उसके एक प्रयास से यह हो गया वह हो गया हमारे इतना करने पर भी क्यों नहीं हुआ डॉ मिथलेश दीक्षित ने बताया
की उन्होंने महरषि अरविन्द रचित सावित्री खरीदी उस रात कमरे मैं एक प्रकाश सा छाया रहा .सावित्री मेरे पास भी है पर मुझ पर यह कृपा क्यों नहीं हुई मैंने कोई प्रकाश क्यों नहीं देखा , इसका अर्थ है मुझ मै श्रद्धा नहीं है .प्रकाशक भी इस से वंचित होगा .
बराक ओबामा से वाइट हाउस की रिसेप्शनिष्ट 'सर, किसी ने आपको बधाई देने के लिए फोन किया है पर कुछ बोल नहीं रहे हैं .'
ओबामा ,'उनको नमस्ते बोलो जरूर मनमोहनसिंह होंगे '
एक अरसे तक रंग मैं न रहने के बाद दिग्विजयसिंह आखिरकार ,'हाफिज सईद साहब के साथ लॉट आए है इससे पता चलता है फार्म तो आती जाती रहती है लेकिन स्तर बरक़रार है
हाफिज सईद ने सुशीलकुमार शिंदे और दिग्विजय सिंह को फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है
की उन्होंने महरषि अरविन्द रचित सावित्री खरीदी उस रात कमरे मैं एक प्रकाश सा छाया रहा .सावित्री मेरे पास भी है पर मुझ पर यह कृपा क्यों नहीं हुई मैंने कोई प्रकाश क्यों नहीं देखा , इसका अर्थ है मुझ मै श्रद्धा नहीं है .प्रकाशक भी इस से वंचित होगा .
बराक ओबामा से वाइट हाउस की रिसेप्शनिष्ट 'सर, किसी ने आपको बधाई देने के लिए फोन किया है पर कुछ बोल नहीं रहे हैं .'
ओबामा ,'उनको नमस्ते बोलो जरूर मनमोहनसिंह होंगे '
एक अरसे तक रंग मैं न रहने के बाद दिग्विजयसिंह आखिरकार ,'हाफिज सईद साहब के साथ लॉट आए है इससे पता चलता है फार्म तो आती जाती रहती है लेकिन स्तर बरक़रार है
हाफिज सईद ने सुशीलकुमार शिंदे और दिग्विजय सिंह को फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है
Subscribe to:
Posts (Atom)