फत्ते जल्दी जल्दी नामों की शब्दावली बनाएँ एक नवीन नाम डिक्शनरी छाप देते है कमाई का मौका है एक दूसरी पार्टी के लोगों को नए नए संबोधन करने होते हैं चलो अच्छे अच्छे छांट लेते हैं उनके नए अर्थ भी बनाता चल मेंढक बनाम मोदी कॉकरोच बनाम खुर्शीद ऐसे ही हांकू फेकू सब नए नामों के आगे लिखता जा नए नाम भी बनाकर लिखते हैं बोलने मैं सहायता रहेगी। फूटू ,जोंकू दल्लू धंदू चालू इन नामों के आगे इनकी विशेषता लिख किस किस को कहे जा सकते हैं संभावित लिख देख दोडेगी किताब पर सुरती किताब के लिए नाम तो बहुत इक्कठे करने पड़ेंगे …. कहाँ से लायेंगे। घबरा नहीं दो जगह बहुत बढ़िया है नइ नइ फिल्मे और संसद सुना तूने
एक भाषा विज्ञानी
अपनी नई पुस्तक के लिए
शब्द भण्डारण कर रहे थे
गली गली शहर शहर
लोगों से मिल रहे थे
शब्दों का अच्छा सा
जखीरा था हो गया
लेकिन यह तो गाना
बिन ढोल मंजीरा हो गया
गली गुप्ता तो आइ नहीं
शब्दों की सीमा भाई नहीं
कुंजड़ों की बस्ती के चक्कर लगा आये
दस पांच शब्दों से ज्यादा न बढ़ा पाए
सबसे कहते कुछ तो बोलो
अपने शब्दों का पिटारा खोलो
कुजडे धकियाते मुस्काते बोले
हमारे असली बोलने वाले
संसद मैं पहुच गए
सीखनी हमारी भाषा है तो
संसद मैं सीख लो
पुस्तक के कुछ पन्ने क्या
पुस्तक ही भर लो
एक से अच्छी उपमाएं मिलेंगी
शब्दों के वाक्यों की मालाये मिलेंगी
पहन कर जिन्हें मुस्कराते हैं
एक भाषा विज्ञानी
अपनी नई पुस्तक के लिए
शब्द भण्डारण कर रहे थे
गली गली शहर शहर
लोगों से मिल रहे थे
शब्दों का अच्छा सा
जखीरा था हो गया
लेकिन यह तो गाना
बिन ढोल मंजीरा हो गया
गली गुप्ता तो आइ नहीं
शब्दों की सीमा भाई नहीं
कुंजड़ों की बस्ती के चक्कर लगा आये
दस पांच शब्दों से ज्यादा न बढ़ा पाए
सबसे कहते कुछ तो बोलो
अपने शब्दों का पिटारा खोलो
कुजडे धकियाते मुस्काते बोले
हमारे असली बोलने वाले
संसद मैं पहुच गए
सीखनी हमारी भाषा है तो
संसद मैं सीख लो
पुस्तक के कुछ पन्ने क्या
पुस्तक ही भर लो
एक से अच्छी उपमाएं मिलेंगी
शब्दों के वाक्यों की मालाये मिलेंगी
पहन कर जिन्हें मुस्कराते हैं
No comments:
Post a Comment