एफ ऍम रेडियो टीवी कंप्यूटर की दुनिया के साथ तरह तरह के गजेट की दुनिया मैं पुराने गाने और कहीं खो गए हैं सगीत की मधुर धुन अब कभी कभी सुनने को मिलाती है पुराने गाने पुराने रिकॉर्ड पुरानी पीढ़ी ही सुनना पसंद कराती है उनके लिए नए गाने कान फोड़ो संगीत है पुराने गानों को रीमिक्स करके उनमें भी तेज आवाज के वाद्यों की धुन भर दी गई है सस्ते कैसेट बनाने के चक्कर मैं नए गायक गायिकाओं से गाने गवा कर गानों की आत्मा की हत्या कर दी गई है अधिकतर आज भी मैं टेप लगा कर या सीडी लगा कर पुराने गाने सुनना पसंद करती हूँ पुराने टेप ख़राब होने के बाद नई सीडी आकार उनके गाने वाले बदलते गए हर जगह नकली कैसेट ही मिलते हैं एक दिन लता मंगेशकर और रफ़ी के गए असली गानों की कसेट मिल गई एक एक कर असली और नकली दोनों गानों को बजा बजा कर देखा नकली गानों मैं जैसे गाने की आत्मा ही मर गई हो वास्तव मैं हम ने संगीत की ही नहीं गायक गायिकाओं की भी हत्या कर दी है जिस समय लता द्वारा गया गया असली ज्योति कलश छलके सुना तो लगा सैंकड़ों दीप जल गए हैं लम्बी साधना कर साढ़े हुए स्वरों की तुलना फटे हुए केवल गाना गाना है इसे गायक गायिका गलती हो गई उन्हें गायक गायिका नहीं कहा जा सकता उनसे की जा सकती है यह तो एस ही है घर के मालिक को मार कर चोर खुद मालिक बन जाये। मुकेश के एल सहगल के गानों को सुनते हैं तो उनमे गाने की आत्मा झलकती है नए गायक उनका मुकाबला कैसे कर सकते हैं कैसे लता की मधुरता आशा की मस्ती रफ़ी की गहराई और मकेश की खनक आ सकती है सस्ते के चक्कर मैं हमने गानों को सस्ता बना दिया है नवीनता लेन के लिए उनमे धाड धाड करती बीट्स अन्गीत से दूर कर एक शोर मैं तब्दील कर दिया है
No comments:
Post a Comment