दे दे तू माँ ज्ञान शारदे दे दे माँ वरदान
अंधकार मैं एक रौशनी तेरी कृपा महान
मिल जाये वरदान तेरा तो खुल जाये तकदीर
पाकर तेरी कृपा बने ये तुलसी सूर कबीर
बड़े बड़े राजे महाराजे शासन करने आये
तेरी रही कृपा तभी सिंहासन पर टिक पाए
अमर कीर्ति पा ई ऋषियों ने पाकर तुझसे ज्ञान
जिसे दिया वरदान बना वो जग मैं परम महान
सागर मैं कितने ही मोती कैसे कोई पाए
तेरा साथ रहे तो सागर रास्ता देता जाये
व्यास न होते कैसे मिलता गीता का वो ज्ञान
ज्ञान नहीं तो अंधकार है सारा जगत महान
बिन तेरे सारा जीवन ही पशुओं का संसार
इस धरती की तू ही तारणी तू ही जगत अधार .
अंधकार मैं एक रौशनी तेरी कृपा महान
मिल जाये वरदान तेरा तो खुल जाये तकदीर
पाकर तेरी कृपा बने ये तुलसी सूर कबीर
बड़े बड़े राजे महाराजे शासन करने आये
तेरी रही कृपा तभी सिंहासन पर टिक पाए
अमर कीर्ति पा ई ऋषियों ने पाकर तुझसे ज्ञान
जिसे दिया वरदान बना वो जग मैं परम महान
सागर मैं कितने ही मोती कैसे कोई पाए
तेरा साथ रहे तो सागर रास्ता देता जाये
व्यास न होते कैसे मिलता गीता का वो ज्ञान
ज्ञान नहीं तो अंधकार है सारा जगत महान
बिन तेरे सारा जीवन ही पशुओं का संसार
इस धरती की तू ही तारणी तू ही जगत अधार .
No comments:
Post a Comment