एक ऐड टीवी पर आता है बेटी शिक्षित करो जिसमे बेटी अंग्रेजी सिखाती है और बाप अटक अटक कर अंग्रेजी बोलना सीख जाता है बेटी ने अंग्रेजी पढ़ ली और वह शिक्षित मान ली गई अर्थात केवल अंग्रेजी बोलना ही शिक्षा प्राप्त करना है और कुछ न सीखने की जरूरत है न पढने की क्या शिक्षा प्राप्त करने का यही मानदंड है क्या यह नहीं दिखाया जा सकता की पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खडी हो गई अनपढ़ व्यक्ति दूसरों पर आधारित रहता है पढ़ी लिखी लड़की घरवालों का पूरा सहयोग कर सकती है वह पढ़ कर अन्य बच्चों को पढ़ा सकती है खेती किसानी कर रहे किसानों की बेटी बाकि कम सभाल रही है नकली खाद असली खाद एक्सपायरी दवा गलत दवा आदि देख रही है बुखार आदि देख लेती है शिक्षा प्राप्त कर ऊँचे पदों पर पहुँच कर सुद्रढ़ समाज बनाने मैं सहयोग कर रही है कोई गलत कागजों पर दस्तखत तो नहीं करा रहा है हर प्रकार की शिक्षा का उदाहरण दिया जा सकता है पर अंग्रेजी पढ़े लिखे की पहचान है ये देश का अपमान है अब भी हम गुलामी की बात कर रहे है मानसिक गुलामी का प्रतीक है यह विज्ञापन।
No comments:
Post a Comment